भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग एक दशक से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होने के बारे में खबरें आ रही हैं, लेकिन बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने इस बात को लेकर पुष्टि कर दी है कि, इस बारे में अभी कोई भी चर्चा नहीं की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से लिखा है कि, भारत के साथ सीधे अभी कोई भी चर्चा नहीं हुई है, लेकिन हमें दोनों ही देशों की सीरीज के लिए पहले से तैयार होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
भैयाजी ये भी पढ़े : आयुष्मान कार्ड बनाने की आख़री तारीख बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक…
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि, ‘ भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहुत ही अहम चीज है। क्रिकेट के जरिए दोनों ही देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते भी सुधारे जा सकते हैं। यदि राजनीति को खेल से दूर रखा जाए, तो क्रिकेट के माध्यम से भी रिश्तो में सुधार किया जा सकता है। यह मैंने पहले भी कहा था कि, भारतीय खिलाड़ी इससे पाकिस्तान आने का भी आनंद लेते हैं। खेल के जरिए भी रिश्ते सुधरे जा सकते हैं, लेकिन यदि आप ऐसा करना ही नहीं चाहते हैं, तो यह सब ऐसा ही रहेगा’।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि, ‘ इस बारे में अभी बोर्ड में कोई भी चर्चा नहीं की गई है। पिछले 10 साल से हमारी नीति इसी पर रही है कि, जब तक सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं आता है तब तक हम इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। सरकार की तरफ से आए संकेत के बिना हम पाकिस्तान के खिलाफ भी कोई द्विपक्षीय सीरीज आयोजन नहीं कर सकते’।
भैयाजी ये भी पढ़े : पार्क में लटका मिला भाजपा नेता का शव, जांच में जुटी पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। पाकिस्तान की तरफ से भी दोनों देशों के बीच t20 विश्व कप के साथ ही तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के खेले जाने की खबरें थी, लेकिन फिलहाल अब भारत में इस बारे में कोई भी चर्चा नहीं हुई है।