spot_img

Video : ओलंपिक मशाल रिले का आगाज़, जापान के 47 राज्यों से होकर पहुंचेगी टोक्यो

HomeSPORTSVideo : ओलंपिक मशाल रिले का आगाज़, जापान के 47 राज्यों से...

नई दिल्ली। जापान के फुकुशिमा से गुरुवार को इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले (Olympic torch relay) का आगाज़ हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाख ने जापान की जनता को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले 121 दिनों तक चलेगी।

कोरोना के खतरे को भांपते हुए बेहद सादगी से इस पुरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : लोकसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 18 विधेयक हुए…

जानकारी के मुताबिक़ 2011 महिला विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एजुसा इवाशिमिजु ने मशाल को लिया और 14 अन्य टीम के सदस्य तथा कोच नोरिओ सासाकी के साथ जे विलेज नेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर से रिले की शुरूआत की।

टोक्यो 2020 आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको होशिमोतो ने कहा, “पिछले साल जब पूरी दुनिया कठिन समय से गुजर रही थी, ऐसे में ओलंपिक ज्योति शांत से ही सही लेकिन मजबूती से जल रही थी। मशाल से जापानी लोगों को उम्मीद मिलेगी और मैं पूरी दुनिया में शांति की प्रार्थना करती हूं।”

गौरतलब है कि ओलंपिक मशाल (Olympic torch relay) जापान के सभी 47 प्रांतों में जाएगी और 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले अपनी यात्रा खत्म कर लेगी।

Olympic torch relay की बधाई-बाख

IOC अध्यक्ष बाख ने कहा “इससे पहले आज, दुनिया ने बड़े उत्साह के साथ देखा कि कैसे जापान में ओलंपिक मशाल रिले शुरू हुई। इस उपलब्धि के लिए टोक्यो 2020 आयोजन समिति और जापानी लोगों को बधाई। उन्होंने कहा कि हम आने वाले हफ्तों में बहुत उत्साह के साथ ओलंपिक मशाल रिले को फॉलो करेंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल से हुए…

न केवल जापानी लोगों के लिए, बल्कि दुनिया भर के हजारों एथलीटों के लिए, ओलंपिक मशाल रिले बहुत भावुक क्षण होगी, जिनमें से कई इस साल के खेलों एक तरह के प्रकाश के रूप में देखते हैं। अंतिम गिनती अब शुरू हो गई है – 121 दिनों के समय में ओलंपिक मशाल जलाया जाएगा। टोक्यो एथलीटों को मंच प्रदान करेगा जिस पर सबको चमकना है।”