केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है।
भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 40,715 नए मामले, 199 की मौत
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब एक अप्रैल 2021 से देश में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन लगेगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : होटल में चलाया जा रहा था। सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया पर्दाफाश
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं।