spot_img

गौरेला और पेन्ड्रा को मिलेगा नगर पालिका का दर्जा, सीएम भूपेश ने किया ऐलान…

HomeCHHATTISGARHगौरेला और पेन्ड्रा को मिलेगा नगर पालिका का दर्जा, सीएम भूपेश ने...
रायपुर। प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने इसका ऐलान किया है।
दरअसल प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन नगर पंचायतों का दौरा हाल ही में किया था। इस दौरान वहां के नागरिकों ने उनसे अपनी मांगों को रखा था, जिसमें से इन्दों पंचायतों को नगर पालिका बनाने की मांग प्रमुखता से सामने आई थी। इस संबंध में राजस्व मंत्री अग्रवाल ने जन भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।