रायपुर। राजधानी रायपुर के आकाशवाणी केंद्र (Aakashvani Raipur) में आग लगने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक आकाशवाणी के ARO सेक्शन में यह आग लगी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Bank strike : सड़कों पर उतरें देशभर के बैंक कर्मचारी, करोड़ों…
आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग धुंए से भर गई है। जिसके बाद आनन-फानन में पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया है।
इधर ARO सेक्शन की तरफ एक दो लोगों के फंसे होने की अपुष्ट जानकारी भी मिल रही है। हालाँकि मौके पर फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने के लिए मशक्क़त कर रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बस्तर के किसान देखेंगे राजधानी के गौठान, नई तकनीक से बढ़ाएंगे…
इधर रायपुर के आकाशवाणी केंद्र (Aakashvani Raipur) में आगजनी की खबर मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची है, और भीड़ को काबू में कर फायर ब्रिगेड की मदद में जुटी हुई है।