spot_img

मौसम ने ली करवट : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

HomeNATIONALCOUNTRYमौसम ने ली करवट : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

नई दिल्ली : दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिसके बाद बादल छाए रहे। दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, गरज और तेज हवाएं चलीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि पूर्वानुमान में बारिश की संभावना जताई गई थी।

मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई।

मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आंधी, बिजली या तेज़ हवाओं या ओलावृष्टि, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 12 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की या तेज़ हवाएं और ओलों की भी चेतावानी जारी की गई है।