spot_img

टी20 सीरीज से पहले भारत को दोहरे झटके, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल- नटराजन पर भी सवाल

HomeNATIONALCOUNTRYटी20 सीरीज से पहले भारत को दोहरे झटके, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती...

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज पहले भारतीय टीम को दोहरे झटके लगे। मिस्ट्री स्पिनर लगातार वरुण चक्रवर्ती लगातार दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे हैं और वह अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया गुजर रहे हैं और उनका शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध है।

इससे पहले चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए थे। वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। चोट लगने के बाद वरुण चक्रवर्ती को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रखा गया था। हालांकि वह यहां यो-यो टेस्ट पास करने में असफल रहे।

राहुल चाहर को भारतीय टी20 टीम में मौका मिल सकता है। राहुल चाहर को सेलेक्टर्स ने इससे पहले नजरअंदाज कर दिया था लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें राहुल चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए थे।

भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड की टीम: ऑयन मॉर्गन, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, टॉप्ले और मार्क वुड।