spot_img

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही तीव्रता

HomeNATIONALCOUNTRYजम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.9...

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 4.40 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई है। इसका केंद्र उत्तर में 33.0 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 75.86 डिग्री देशांतर पर रहा।

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भालेस्सा के पास स्थित है। कश्मीर में बीते दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 8 अक्टूबर, 2005 को यहां आए भूकंप से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के दोनों ही तरफ रहने वाले 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी।

बता दें, बीते दिन लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार (6 मार्च) सुबह तकरीबन 5 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह तकरीबन 5 बजकर 11 मिनट पर लद्दाख में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।