रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) में टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में आधा दर्जन देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड शामिल है।
भैयाजी ये भी देखे : अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में अनीब ने मारी बाज़ी, महिला वर्ग…
इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंग्लैंड शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है। वही शनिवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंच चुके है। फिलहाल इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इन्हें खेलने की अनुमति होगी।
इधर शनिवार को इस रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट (Road Safety Cricket Tournament) में हिस्सा ले रही सभी देशों की तरफ से अपनी टीमों का ऐलान किया गया है। महज़ दो दिनों पहले ही संन्यास की घोषणा करने वाले युसूफ पठान भी इस टूर्नामेंट में एक बार फिर खेलते हुए नज़र आएँगे।
पठान के साथ नमन ओझा व विनय कुमार को इंडियन टीम में जगह मिली है। ग़ौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। वही फाइनल 21 मार्च को होगा।
Road Safety Cricket Tournament Team
भारत लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, युसूफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, विनय कुमार।
श्रीलंका लीजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महारूफ, रंजना हेराथ, थिलन थुसारा, अजंथा मेंडिस, चमारा कपूगेदारा, उपल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंथाका जयसिंघे, धमिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, दुलंजना विजेसिंघे, मलिंदा वरनपुरा।
बांग्लादेश लीजेंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, महमूद रफीक, अब्दुल रज्जाक, खालिद मसूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, शरीप मुस्तफीकर रहमान और मेमन राशिद।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स : जोंटी रोड्स, मोरने वान वायके, गरनेट करूगेर, रोजर टेलमेकस, जस्टिन कैंप, अलविरो पीटरसन, ननटी हायवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डे ब्रायन, थांडी तशबलाला, मोंडे जोंडकी, मखाया नितिनि, लॉयड नोरिस जोंस।
वेस्ट इंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा, टीनो बेस्ट, रेडली जैकब, नरसिंह डिओनरेने , सुलेमन बेन, दिनानाथ रमनारायन, एडम सनफोर्ड, कार्ल हूपर, डायने स्मिथ, रयान अस्टिन, विलियम्स पेरकिंस, महेंद्रा नगमोट्टो।
इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन, ओइस शाह, फिलिम मुस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, गेविन हेमिल्टन, पॉल शोकोफिल, जोनाथन ट्रोट, रायन साइडबॉटम, उसमान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडाल व डेरेने मैडी।
ये है शेड्यूल
5 मार्च : इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
6 मार्च : श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
7 मार्च : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
8 मार्च : साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
9 मार्च : इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च : बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
12 मार्च : बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च : इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च : श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च : साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च : इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
17 मार्च : पहला सेमी फाइनल
19 मार्च : दूसरा सेमी फाइनल
21 मार्च : फाइनल