spot_img

महापौर-सभापति पर की अभद्र टिप्पणी, BJP नेता की शिकायत पुलिस से

HomeCHHATTISGARHमहापौर-सभापति पर की अभद्र टिप्पणी, BJP नेता की शिकायत पुलिस से

रायपुर। महापौर और सभापति पर अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। महापौर और सभापति ने मामलें की शिकायत (BJP leader’s complaint) एसएसपी अजय यादव से की है। महापौर-सभापति की शिकायत (BJP leader’s complaint) पर एसएसपी यादव ने मामलें की जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।

यह है पूरा मामला

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में की थी। मामलें की जानकारी मिलने पर महापौर ढेबर और सभापति दुबे ने मामलें की शिकायत (BJP leader’s complaint) पुलिस अधिकारियों को की है।

महापौर और सभापति ने बीजेपी नेता पर छवि धूमिल करने का आरोप भी लगाया है। महापौर और सभापति द्वा शिकायत करने पर बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने दोबारा सोशल मीडिया में विवादित बयान लिखा है। बीजेपी नेता ने महापौर और सभापति की फोटो के साथ कीमती समय निकालकर शिकायत करने पर कमेंट किया है और कार्रवाई के लिए तैयार होने की बात लिखी है।