दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलीयों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों माओवादियों के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में भी शामिल थे। इन दोनों नक्सलियों पर सरकार और पुलिस ने इनाम रखा था।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : रिसाली मेयर पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला…
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “हमारी टीम को इस बात की सुचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर इलाके में तेलंगाना के पेनीयगुड़ा में कुछ नक्सली नेता (Naxalites) जुटे है।
इस इलाके में सर्चिंग के दौरान ही दो हार्ड कोर नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है। इन दोनों की शिनाख़्त नक्सली गुड्डी माड़वी और पेले गुड्डी के रूप में हुई है। इनमें नक्सली गुड्डी माड़वी माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 26 का डिप्टी कमांडर है।
माड़वी के ऊपर पुलिस और सरकार की तरफ से 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। वहीं दूसरा नक्सली पेले गुड्डी नक्सल संगठन में कटेकल्याण एरिया कमेटी का कमांडर है। गुड्डी पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
Naxalites की NIA को थी तलाश
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्ल्व ने बताया कि नक्सली गुड्डी माड़वी और पेले गुड्डी विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल थे।
भैयाजी ये भी पढ़े : बीस हज़ार की उधारी में चली गई जतिन की जान, साथी…
इनकी तलाश न सिर्फ पुलिस बल्कि एनआईए को भी तलाश थी। कयास लगाए जा रहे है इन दोनों की रिमांड लेकर NIA पूछताछ कर सकती है।