spot_img

NTPC के 9 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

HomeNATIONALCOUNTRYNTPC के 9 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन 4,000 मेगावाट लारा विद्युत संयंत्र के लिए सीमेंट और स्टील की कथित कमी को लेकर एनटीपीसी के 9 पूर्व और मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि करीब एक करोड़ रुपये की सामग्री की कमी थी।

एनटीपीसी ने दिसंबर 2019 को सीबीआई से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी छत्तीसगढ़ सरकार के उसके अधिकार क्षेत्र में जांच करने की सहमति वापस लेने के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

यह भी देखें : मन की बात के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से मांगे सुझाव, ऐसे दे सकते है सुझाव

एजेंसी ने सरकार से जांच की इजाजत मांगी उसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनके नाम हैं एजीएम बीपी बिस्वाल (सेवानिवृत्त) और बर्खास्त अधिकारी डीजीएम बीएन प्रसाद।

इसके अलावा मौजूदा कार्यरत अधिकारी डीजीएम एसएन मंडल, सहायक प्रबंधक एसके मिश्रा, इंजीनियर एसके साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन मथिया, सुधीर पुरोहित और एलपी रत्रे के नाम भी एफआईआर में हैं।

यह भी देखें : NTLF के 29वें सम्मेलन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 30 से अधिक देश लेंगे हिस्सा