spot_img

NTLF के 29वें सम्मेलन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 30 से अधिक देश लेंगे हिस्सा

HomeNATIONALNTLF के 29वें सम्मेलन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 30 से अधिक...

नई दिल्ली। नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) के 29वें सम्‍मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है।

इस सम्मेलन की शुरुआत देश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। 17 फरवरी 2021 को 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से पीएम मोदी नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित करेंगे।

यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज़ (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवर्डस ए बेटर नॉर्मल’।

इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे और तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्‍पाद दिखाए जाएंगे।