spot_img

बड़ी ख़बर : उत्तराखंड की घटना के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : उत्तराखंड की घटना के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भूकंप...

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। हालांकि ये झटके निम्न स्तर के होने से अब तक किसी तरह के कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भैयाजी ये भी पढ़े : अब एक क्लिक में ग्राम पंचायत की जानकारी, डेटा डिजिटाइजेशन के…

श्रीनगर के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारीयों ने भूकंप (Earthquake) के झटके की पुष्टि की है। अफसरों की तरफ से ज़ारी एक बयान के मुताबिक “जम्मू-कश्मीर में सोमवार की सुबह 4.56 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का निर्देशांक अक्षांश 34.22 डिग्री उत्तर में और देशांतर 73.61 डिग्री पूर्व में है। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में था और यह पृथ्वी की सतह से 30 किलोमीटर अंदर था।”

Earthquake से तबाही

गौरतलब है कि कश्मीर में इससे पहले आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 8 अक्टूबर, 2005 में आए रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर के 80 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद सबसे अधिक प्रभावित हुए जोशीमठ के तपोवन में रेस्क्यू का काम ज़ारी है। भारतीय सेना के जवानों ने इंजीनियर टास्क फोर्स के साथ मिलकर सुरंग को खोल दिया है। आपदा की चपेट में आने के 24 घंटे बाद भी यहां बचाव कार्य चल रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : CGPSC List : लोक सेवा आयोग ने ज़ारी की सहायक संचालक…

भारतीय सेना के अधिकारीयों का कहना है कि “जनरेटर और सर्च लाइट लगाकर पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा। फंसे हुए लोगों को निकालने के बाद साइट पर सेना द्वारा बनाए गए फील्ड अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। ऊंचे इलाकों की जांच भी की जा रही है, ताकि पता चल सके कि कहीं फिर से हिमस्खलन का खतरा तो नहीं है।”