spot_img

Twitter को भारत सरकार का निर्देश, ब्लॉक करें Pak- Khalistan लिंक वाले 1178 अकाउंट

HomeNATIONALCOUNTRYTwitter को भारत सरकार का निर्देश, ब्लॉक करें Pak- Khalistan लिंक वाले...

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे, प्रदर्शन को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने ट्विटर से गलत सूचना और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को हटाने का निर्देश दिया है.

ट्विटर ने नहीं किया आदेशों का पालन
मिली जानकारी अनुसार, केंद्र सरकार ने 4 फरवरी 2021 को पाकिस्तान और खालिस्तान लिंक वाले 1178 अकाउंट की लिस्ट ट्विटर को दिया था और ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. हालांकि ट्विटर ने अभी तक पूरी तरह से आदेशों का पालन नहीं किया है.

भारतीय सरकार ने पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी बाद यह कदम उठाया है. 31 जनवरी को भी भारत के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने 257 खातों की एक सूची भेजी थी, जिसे गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों के लिए नरसंहार की प्रवृत्ति के लिए सूचीबद्ध किया था. इन अकाउंट्स को ट्विटर ने ब्लॉक किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्हें अनब्लॉक भी कर दिया था.