spot_img

चक्का जाम पर ड्रोन से होगी निगरानी , बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

HomeNATIONALCOUNTRYचक्का जाम पर ड्रोन से होगी निगरानी , बड़ी संख्या में सुरक्षाबल...
किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का एलान किया है। इसको देखते हुए दिल्ली का लाल किला, ओर अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गए है।
किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। चक्काजाम पर नज़र रखने के लिए लोनी बॉर्डर पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

26 जनवरी के दिन हुई हिंसा को लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं।
दिल्ली के और भी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत थे कि कल कुछ लोग चक्का जाम के दौरान हिंसा फैलाने की कोशिश करते।
यह भी देखें : कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 24 घंटो में भी नहीं बुझ पाई आग
हमारे पास पक्की रिपोर्ट थी। हमने जनहित को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को कल होने वाले चक्का जाम से अलग रखा है। वहीं, किसानों द्वारा चक्का जाम पर नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि नोएडा क्षेत्र में किसी संगठन ने हमें आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी है।
ग्रेटर नोएडा से सूचना मीडिया के माध्यम से हमें मिली है। उसकी तैयारी की गई है। हमारी कोशिश रहेगी कि आम जनता को कोई समस्या न हो।