spot_img

सड़क दुर्घटना : जिनके इलाज़ के लिए सीएम ने दिए निर्देश, उन्हें ही ज़मीन पर सुलाया

HomeCHHATTISGARHBASTARसड़क दुर्घटना : जिनके इलाज़ के लिए सीएम ने दिए निर्देश, उन्हें...

जगदलपुर। जगदलपुर के सीमावर्ती ओडिसा राज्य के मुक्ताहांडी के पास हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल लोगो के इलाज़ की कथिततौर पर कुछ तस्वीरें और वीडियों वायरल हो रही है।

इस वीडियों में घायल युवक ने अस्पताल की व्यवस्था और इलाज़ पर सवाल खड़ा करते नज़र आ रहे है। वायरल हो रही तस्वीरों में घायलों का इलाज़ भी अस्पताल की फर्श पर गद्दे डालकर करते हुए दिखाई दे रहे है।

भैयाजी ये भी पढ़े : चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश का ट्वीट, लिखा “मेरे…

गौरतलब है कि इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) में जगदलपुर के 09 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं 13 लोग घायल हुए थे। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों और घायलों को हरसंभव मद्द देने की भरोसा दिलाया था।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल सभी 13 लोगों की शीघ्र स्वस्थ्य हाने की ईश्वर से कामना भी की थी, और उनके बेहतर इलाज़ के लिए जिला प्रशासन बस्तर को भी निर्देशित किया था। घायलों में 10 लोग कलचा एवं 03 लोग मोरठपाल के रहने वाले हैं। जिन्होंने अस्पताल में बेहतर इलाज़ न मिलने की बात कही है।

Road Accident : इलाज़ में लापरवाही पर भाजपा का तंज़

इधर सोशल मीडिया में वायरल हुए इस फोटो और वीडियों के बाद भाजपा ने भी इस मामलें पर सरकार के खिलाफ तंज़ कसा है। भाजपा छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से इन तस्वीरों और वीडियों को शेयर किया है।

जिसमें कैप्शन लिखा गया है “भूपेश सरकार की हवा हवाई स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती ये घटना…कांग्रेस सरकार के मस्तराम व्यवस्था के तहत जगदलपुर दुर्घटना में घायल मरीजों को बिस्तर की जगह कपकपाती ठंड में जमीन पर सुला दिया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सडक़ दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु होने पर…

भूपेश जी, आप अपने बंगले में हीटर के मजे लेने में व्यस्त होंगे किन्तु आपकी कुंभकरणी व्यवस्था से बेचारे आदिवासी मरीज त्रस्त है। शासन एवं प्रशासन से निवेदन है कि चिरनिद्रा से उठकर मरीजों के लिए उचित व्यवस्था करें।”