spot_img

2 दिन पहले खत्म होगा बजट सत्र, विपक्षी दल उठाएंगे किसानों का मुद्दा

HomeNATIONALCOUNTRY2 दिन पहले खत्म होगा बजट सत्र, विपक्षी दल उठाएंगे किसानों का...

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी के बजाय 13 फरवरी को ही संपन्न हो जाएगा. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने अपने आवास पर सरदार वल्लभभाई पटेल हॉल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक में यह फैसला लिया है. कि इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा किसानों का मुद्दा उठाया गया. इस बैठक के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि संसद का बजट सत्र इस कारण प्रभावित हो सकता है.

इस सत्र में केवल कृषि कानूनों पर व्यापक चर्चा संभव नहीं है. केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा हैं, कि ‘हम सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर विपक्षी दलों को अभी भी कृषि बिल पर चर्चा करनी है तो उन्हें राष्ट्रपति के प्रस्ताव के जवाब में इसका उल्लेख करना चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री से जवाब मिलेगा.’

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कहा हैं, “हम किसानों के मुद्दे पर सरकार की स्थिति और सरकार की प्रतिक्रिया से बेहद चिंतित हैं. हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.”