spot_img

बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी .. DA, LTA और ग्रेच्युटी में हो सकती है बढ़ोतरी

HomeNATIONALCOUNTRYबजट में केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी .. DA,...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2021 को देश का आम बजट पेश करेंगी. 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 61 लाख पेंशनर्स को भी जुलाई-दिसंबर 2020 के महंगाई भत्ते और इसमें 4 परसेंट बढ़ोतरी को फिर से लागू करने का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि कल बजट में वित्त मंत्री इसे लेकर कोई ऐलान कर सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जनवरी-जून 2021 के लिए 4 परसेंट DA बढ़ोतरी को होली से पहले दे सकती है.  मांग ये भी है कि महंगाई भत्ते को 21 परसेंट या 25 परसेंट की बजाय सीधे 28 परसेंट कर दिया जाए.

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल रोक लिया गया था. अगर सरकार जुलाई से दिसंबर 2020 के दौरान 4 परसेंट DA कटौती को फिर से देना शुरू कर देती है और जनवरी से जून 2021 के महंगाई भत्ते में 4 परसेंट बढ़ोतरी कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा 8 परसेंट DA बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है.

महंगाई भत्ते के अलावा केंद्रीय कर्मचारियो के यात्रा भत्ते (Leave Travel Allowance) को भी बढ़ाया जा सकता है. ये इसलिए बढ़ सकता है कि लॉकडाउन की वजह से LTA का फायदा कर्मचारी नहीं उठा पाए थे.

कर्मचारियों को बाकी भत्तों की तरह ग्रेच्युटी भी मिलती है. इसका फायदा राज्य और केंद्र सरकार दोनों कर्मचारियों को मिलता है. 2016 में 20 लाख की ग्रेच्युटी को टैक्स फ्री किया गया था. बजट में उम्मीद की जा रही है कि इस लिमिट को बढ़ाकर अब 25 लाख किया जा सकता है. पिछले साल पास किये गये तीन मजदूरी संहिता विधेयकों को इस साल 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है.