spot_img

Bitcoin में निवेश करने वाले अपना सबकुछ गंवाने के लिए रहें तैयार…

HomeNATIONALBitcoin में निवेश करने वाले अपना सबकुछ गंवाने के लिए रहें तैयार...

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा कि लोग Bitcoin में निवेश क्यों करते हैं. वे भले ही इसे संपत्ति के रूप में देखते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे अपना सबकुछ खो सकते हैं. इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

फ्रैंकफर्ट: बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश करने वालों को यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने चेतावनी दी है. बैंक की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य गैब्रियल मख्लॉफ (Gabriel Makhlouf) ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिटकॉइन में निवेश करने वालों को अपने पैसों से हाथ धोने के लिए तैयार रहना चाहिए.

गैब्रियल मख्लॉफ के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्द कोई नई रणनीति बनाई जा सकती है.

गैब्रियल मख्लॉफ (Gabriel Makhlouf) ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग Bitcoin में निवेश क्यों करते हैं. वे इसे संपत्ति के रूप में देखते हैं ।

लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे अपना सबकुछ खो सकते हैं’. बता दें कि मख्लॉफ आयरलैंड के केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ता सुरक्षित रहें.