रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। साय ने इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की है।
भैयाजी ये भी पढ़े : तेंदुए की खाल के साथ पांच गिरफ़्तार, फॉरेस्ट की एंटी पोचिंग…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि “मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं #COVID19 की सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ तथा डॉक्टर के सलाहनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।”
मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं #COVID19 की सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ तथा डॉक्टर के सलाहनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा।
मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 29, 2021
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) समेत छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 412 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 3 लाख 4 हज़ार 319 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। वही पिछले 24 घंटे में 61 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
भैयाजी ये भी पढ़े : CRPF कैंप में जवानों के बीच गोलीबारी, एक की मौत दो…
होम आइसोलेशन से 677 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह पिछले 24 घंटे में 738 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 4450 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है जिनका इलाज जारी है।