spot_img

शुक्रवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी में दिखी बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSशुक्रवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी में दिखी बढ़त
मुंबई। शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई, सेंसेक्स और निफ्टी दोनो प्रमुख सूचकांक में अच्छी रिकवरी आई। कारोबार खुलने के समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलकर 47,400 के ऊपर तक उछला। वहीं निफ्टी में भी 13,967 तक की उछाल देखी गई।
सेंसेक्स आज पिछले सत्र से 193.19 अंकों बढ़त के साथ खुलकर 47,067.55 पर कारोबार कर रहा था।  निफ्टी 71.90 अंकों यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 13,889.45 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 47,423.47 पर खुला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 47,059.67 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से मजबूत बढ़त साथ 13,946.60 पर खुला और 13,966.85 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13877.95 रहा।

शेयर बाज़ार में मंदी का दौर

इस सप्ताह के कारोबार के दौरान बाजार में अधिकांश दिन मंदी में निकले है। बीते पांच दिनों से बाजार में जबरदस्त गिरावट भी दर्ज की गई है। गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 535.57 अंकों यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 46,874.36 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बीते सत्र से 149.95 अंकों की गिरावट के साथ 13,817.55 पर बंद हुआ।