spot_img

पुलिस के एक्शन के डर से पूरी रात जागते रहे आंदोलनकारी, राकेश टिकैत ने प्रशासन पर लगाया आरोप..

HomeNATIONALCOUNTRYपुलिस के एक्शन के डर से पूरी रात जागते रहे आंदोलनकारी, राकेश...

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान हुई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गयी है। बुधवार रात गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के एक्शन के डर से आंदोलनकारी रात भर जगते रहे।

यही नहीं गाजीपुर सीमा पर हंगामें जैसी स्थिति भी पैदा हो गई। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि देर रात उनके कैंप की बिजली कट कर दी गई। टिकैत ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है। लाइट बंद कर डर का माहौल बनाया जा रहा है।

प्रशासन आंदोलन को खत्म करना चाहता है। टिकैत ने खुद पर दर्ज एफआईआर दर्ज को लेकर कहा कि जब आंदोलन कर रहे हैं तो मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस सहयोग के लिए बुलाएगी तो हम जरूर जाएंगे।

कुछ किसान संगठनों के लोग बिजली कटते ही वापस चले गए। क्योंकि वे आंदोलन वापस लेने वाले थे। लेकिन हमारा आंदोलन जारी रहेगा।