spot_img

“रश्मि रॉकेट” का फर्स्ट लुक आया सामने, तापसी पन्नू और प्रियांशु पैन्युली की दिख रही जबरदस्त बॉन्डिंग

HomeENTERTAINMENT"रश्मि रॉकेट" का फर्स्ट लुक आया सामने, तापसी पन्नू और प्रियांशु पैन्युली...

मुंबई /प्रियांशु पैन्युली जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “रश्मि रॉकेट”  में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। वर्तमान में भुज में इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है वह अब पूरी होने के करीब है। फिल्म “रश्मि रॉकेट” के शूटिंग के दौरान की तस्वीर अभिनेत्री तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

भैयाजी ये भी देखे —पराक्रम दिवस पर कोलकाता में नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार, असम का…

बता दे कि “रश्मि रॉकेट” फिल्म में अभिनेता प्रियांशु गगन ठाकुर की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक आर्मी मैन है और तापसी के ऑन स्क्रीन किरदार के पार्टनर के रूप में दिखेंगे।

भैयाजी ये भी देखे —सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग, वैक्सीन उत्पादन पर नहीं पड़ेगा असर

संयोगवश यह किरदार प्रियांशु के दिल के करीब है, जो सेना के साथ उनके वास्तविक जीवन के व्यक्तिगत संबंध के कारण है, क्योंकि वह खुद एक आर्मी बैकग्राउंड से नाता रखते है और अपने पिता रिटायर्ड कर्नल विनोद कुमार पैन्यूली को देखते हुए बड़े हुए हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

भैयाजी ये भी देखे —बड़ी ख़बर : उज्ज्वला गृह बिलासपुर का संचालक गिरफ्तार, जांच जारी