मुंबई /भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी अभी एक बेबी गर्ल के पिता बन गए है। बता दे कि इस बात कि जानकारी विराट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकॉउंट ट्विटर के माध्यम से दी है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
विराट ने अपने ट्विटर में अपने चाहने वालो के लिए एक सन्देश देते हुए लिखा है कि हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहाँ बेटी हुई है । हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं । अनुष्का और हमारी बेटी , दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला । हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी ।
स्नेह – विराट