दिल्ली / रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra )के घर आज आयकर विभाग ने दबिश दी है। मिली जानकारी अनुसार पहले आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था लेकिन वे ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे जिसके चलते विभाग में उनके घर पर दबिश दी है।
बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग रॉबर्ट वाड्रा (फाइल तस्वीर) का बयान दर्ज़ कर रहा है: सूत्र pic.twitter.com/XYG2HE1pXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साउथ वेस्ट दिल्ली स्टेट सुखदेव विहार वाले रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra ) के दफ्तर पर आयकर टीम ने उनसे बेनामी संपत्ति की जानकारी ली है। इसके साथ ही विभाग से बीकानेर और फरीदाबाद में जमीन घोटाले के मामले पर भी पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra ) पर आरोप है कि उनकी फॉर्म सनलाइट हॉस्पिटैलिटी ने राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाला किया है इस विषय में जांच एजेंसियों का कहना है कि वाड्रा के स्वामित्व वाली स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी में 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और फिर इसे एलेगेनी फिनलेज़ को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया था. यानी 4.43 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया है।
भैयाजी ये भी देखे –Robert Vadra के घर आयकर विभाग की दबिश, बेनामी संपत्ति की…
ज्ञात हो कि वाड्रा कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि वाड्रा पर आयकर के अलावा प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है। उन पर लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप है।