spot_img

Share Market का शुभ सोमवार, सेंसेक्स 48 हज़ार पहुँचा, निफ्टी में भी रिकार्ड उछाल…

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market का शुभ सोमवार, सेंसेक्स 48 हज़ार पहुँचा, निफ्टी में भी...

मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत एक नए रिकार्ड उचाई के साथ हुआ। सोमवार को भी शुरुआत कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 48,000 के तक पहुँचा। वहीं निफ्टी में भी 14,100 के ऊपर सूचकांक नज़र आए।

भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक, नतीजे की उम्मीद कम…

सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र से के मुक़ाबले 237.61 अंकों  की तेजी के साथ 48,106.59 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 81.25 अंकों की तेजी के साथ 14,099.75 पर आ पहुँचा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 240.19 अंकों की बढ़त के साथ 48,109.17 पर खुला और 48,168.22 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,047.54 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,099.75 पर खुला और 14,114.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,080.15 रहा।

Share Market : रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुआ था कारोबार

शेयर बाजार (Share Market) सेंसेक्स बीते सत्र से 117.65 अंकों की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 36.75 अंकों की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ। ये दोनों आंकड़े अब तक के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
भैयाजी ये भी पढ़े : केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से खरीदेगी 24 लाख मिट्रिक टन चावल ,सीएम ने प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया
बाजार में इस रौनक के पीछे कोरोना वैक्सीन को वज़ह बताई जा रही है। बाजार के जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना के वैक्सीन विकसित होने और उसके इस्तेमाल को मंजूरी मिलने से बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।