मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत एक नए रिकार्ड उचाई के साथ हुआ। सोमवार को भी शुरुआत कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 48,000 के तक पहुँचा। वहीं निफ्टी में भी 14,100 के ऊपर सूचकांक नज़र आए।
भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक, नतीजे की उम्मीद कम…
सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र से के मुक़ाबले 237.61 अंकों की तेजी के साथ 48,106.59 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 81.25 अंकों की तेजी के साथ 14,099.75 पर आ पहुँचा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 240.19 अंकों की बढ़त के साथ 48,109.17 पर खुला और 48,168.22 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,047.54 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,099.75 पर खुला और 14,114.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,080.15 रहा।