तेहरान/ एक बार फिर दो बड़े देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। मिली जानकारी अनुसार अमेरिका और ईरान के बीच सैन्य टकराव की स्थिति अब और अधिक बढ़ती नज़र आ रही है। एक तरफ ईरान का आरोप है कि अमेरिका ने अपने परमाणु बॉम्बर पारस की खाड़ी में भेजे हैं जबकि अमेरिका को डर है कि कासिम सुलेमानी की बरसी से पहले तेहरान कहीं उसे अपना निशाना न बना ले।
भैयाजी ये भी देखे –Corona Update : छत्तीसगढ़ में आज 714 पॉजिटिव, राजधानी सबसे आगे,14 की मौत
ज्ञात हो कि बाइडेन की सोच है कि ईरान पर ट्रंप ने जो दबाव बनाया था उसे कम किया जाए, उससे बातचीत की जाए और ईरान परमणु समझौते पर लौटा जाए। ऐसे में एक्सपर्ट्स को लगता है कि ईरान किसी भी कदम को सोच-समझकर उठाएगा ताकि बाइडेन के आने पर उसके ऊपर लगे प्रतिबंधों में ढील मिल सके।
भैयाजी ये भी देखे –अंतिम संस्कार करने गए परिवार पर गिरी गाज, श्मशान की शेड…
बता दे कि करीब एक साल पहले अमेरिका ने ईरान के सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतार दिया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव गहराता चला गया और अब एक बार फिर क्षेत्र में सैन्य टकराव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। वहीं इस बीच इजरायली मीडिया ने अमेरिकी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इजरायल और सऊदी अरब ट्रंप को उकसा रहे हैं कि अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले वह ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करें।
'#Iran can turn #US aircraft carriers into sinking submarines' #IranWarpic.twitter.com/8n1D6x7gwV
— SadaeMazlomeen صَدائےمَظلُومِین (@SadaeMazlomeen) January 3, 2021