spot_img

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना,चावल को लेकर दिया बड़ा बयान

HomeCHHATTISGARHBASTARभाजपा प्रदेश प्रभारी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना,चावल को लेकर दिया...

रायपुर । भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी विधायक नितिन नवीन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी, मोर्चे के प्रभारी व सहप्रभारियों की बैठक ली । प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा हमें छत्तीसगढ़ की जनता के बीच जाकर उनकी बुनियादी हितों के लिए काम करना होगा निश्चित ही हम फिर से सत्ता में आकर सर्व कल्याण के लिए कार्य करेंगे । उन्होंने कहा हमे लोकवाणी बनकर काम करना होगा प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर असफल है उसकी असफलता को बताने के लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा । प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर जनता में निराशा है जो वादा कांग्रेस ने किया था उसे पूरे करने में असफल है । धान का एक-एक दाना खरीदने से लेकर बारदाना तक इस सरकार की विफलता किसी से छिपी नहीं है । जनता इस सरकार को सही वक्त पर करारा जवाब देगी ।

भाजपा
भाजपा

प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि शक्तिकेन्द्रों से लेकर मतदान केन्द्रों में हम जितना मजबूत होंगे उतने ही कांग्रेस के लिए चुनौती बनेंगे । जब भी कार्यकर्ता ने संकल्प लिया है हमारी विजय निश्चित हुई है । 2023 में प्रदेश में हमारी सरकार बने इस संकल्प भावना के साथ हमें अभी से जुटना होगा । इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने किया इस मौके पर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल, किरणदेव सहित संभाग व जिला प्रभारी मौजूद थे ।

भैयाजी ये भी देखे –अंतिम संस्कार करने गए परिवार पर गिरी गाज, श्मशान की शेड…

बैठक के दूसरे सत्र में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी व सहप्रभारी नितिन नबीन ने भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व संहयोजक की बैठक ली। बैठक में सभी प्रकोष्ठों को संगठनात्मक दृष्टि से प्रकोष्ठों के प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर व मंडल स्तर तक विस्तार के निर्देश दिए गए।

28 लाख मैट्रिक किस चेहते मंत्री के गोदाम में रखा है: नितिन नबीन
प्रदेश सह प्रभारी नवीन नितिन ने कहा कि पिछले वर्ष का 28 लाख मैट्रिक टन चावल तीन बार समय बढ़ाने के बावजूद भी राज्य सरकार जमा नहीं कर पाई है आखिर वह चावल इनके किस मंत्री किस चहेते के गोदाम में पड़ा है सबसे पहले भूपेश जी को यह बताना चाहिए फिर कोई और बात करनी चाहिए साथ ही केंद्र सरकार ने नए धान खरीदी का 9000 करोड़ रुपए जारी कर दिया है परंतु आज भी अब तक किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों का अहित भाजपा नहीं होने देगी ।

विमानतल पर हुआ प्रदेश प्रभारी व सहप्रभारी का स्वागत
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी जी व नितिन नवीन का आज रायपुर आगमन हुआ माना विमानतल में स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजेश मूणत, महामंत्री नारायण चंदेल,किरणदेव, भूपेंद्र सवन्नी,मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुन्दरानी, छगन मुंदडा, संजय श्रीवास्तव, अमित साहू, ललित जैसिंघ, प्रितेश गांधी, संजू सिंह ठाकुर, तुषार चोपड़ा, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।