spot_img

संजय रक्सेल : नशे का धंधा चलाने के लिए बनाया बच्चों का गैंग, जाँच में जुटी पुलिस

HomeCHHATTISGARHसंजय रक्सेल : नशे का धंधा चलाने के लिए बनाया बच्चों का...

रायपुर। राजधानी रायपुर के नामी बदमाश संजय रक्सेल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके गैंग की तलाश कर रही है।

गांजा और चरस के अलावा नशे के कारोबार के लिए संजय रक्सेल ने बच्चों का एक गैंग तैयार कर रखा है। इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : Corona vaccine Dry run : रायपुर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे सिंहदेव, लिया जाएज़ा

पुलिस का यह दावा है कि संजय रक्सेल अपना पूरा गोरखधंधा इन नाबालिगों के जरिए ही ऑपरेट कर रहा था।

कहा ये भी जा रहा है कि ना सिर्फ नशे का धंधा बल्कि संजय अपनी फरारी के दौरान रंगदारी के लिए भी नाबालिगों के इस गैंग का जमकर इस्तेमाल करता है।

कम उम्र में किसी को भी इनके आपराधिक गतिविधियों की भनक नहीं लगेगी, इसी का फायदा उठाकर संजय ने यह पूरा गैंग तैयार किया था।

संजय की फरारी के दौरान यह नाबालिक गैंग ही पूरा कारोबार ऑपरेट करते रहे है। जिसमें गांजा तस्करी, चरस की बिक्री खरीदी और सप्लाई शामिल है।

संजय के रुआबदार इलाकों में रंगदारी का काम भी यही गैंग देखा करता था। इसके अलावा छोटे-छोटे विवादों में भी यह नाबालिक गैंग चाकूबाजी करने के लिए सबसे पहले नंबर पर आता है। पुलिस अब संजय रक्सेल की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग की जाँच पड़ताल कर रही है।

संजय रक्सेल का निकला जुलुस

गौरतलब है कि मौदहापारा का हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल शुक्रवार को उसके ही मकान से दबोचा गया है। संजय पर पुलिस जवान को कुचलकर मारने की कोशिश समेत हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज है। इसके अलावा भी संजय रक्सेल पर कई अन्य मामले दर्ज हुए है।

भैयाजी ये भी देखे : IIM की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, कहा-नए मल्टीनेशनल्स के निर्माण का दशक

जिसमें संजय फरारी काट रहा था, नए साल पर अपने परिवार से मिलने पहुंचे संजय की खबर जैसे ही मौदहापारा पुलिस को मिली, पूरी टीम सीएसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में उसके घर पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसे दबोचा गया। संजय ने जहां रंगदारी की थी वही उसका जुलूस भी पुलिस की इस टीम ने निकाला है, ताकि उसका खौफ खत्म हो।