spot_img

सरकार और किसानो के बीच कृषि बिल को लेकर चर्चा शुरू, नतीजे के करीब आंदोलन

HomeNATIONALCOUNTRYसरकार और किसानो के बीच कृषि बिल को लेकर चर्चा शुरू, नतीजे...

दिल्ली / कृषि बिल को लेकर 35 दिन से लगातार आंदोलन कर रहे किसानों का आंदोलन आज समाप्त होने के कगार पर है। जिसे लेकर आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सरकार की ओर से  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री ओमप्रकाश सहित विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि चर्चा करने बैठे हैं।

एक तरफ सरकार की ओर से दिए गए बयान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज बातचीत के बाद एक सही रास्ता निकलेगा। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तीन कृषि कानून के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे किसानों एक कदम भी पीछे हटने तैयार नहीं हैं तो दूसरी तरफ सरकार है जो अपने फैसले पर अडिग दिख रही है।

भैयाजी ये भी देखे –राज्य प्रशानिक अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन, आशीष कर्मा को नई…

ऐसे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है कि आज की वार्ता जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी और दोनों पक्षों के बीच गतिरोध समाप्त हो सकता है वहीं विज्ञान भवन पहुंचने से पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि यह वैचारिक क्रांति पूरे देश की आवाज है किसान वापस नहीं लौटेंगे हमारा रुख स्पष्ट है कि तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाए तभी हम दिल्ली छोड़ेंगे। प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी।