रायपुर। छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला (IPS Transfer) हुआ है। यह आदेश छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए है।
भैयाजी ये भी पढ़े : मेकाहारा के डॉक्टर आत्महत्या मामलें में कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी
जिसमें बिलासपुर के आईजी दीपांशु विजय काबरा को बिलासपुर रेंज से हटाकर अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्ति दी गई है।
वहीं टी.आर पैकरा अपर परिवहन आयुक्त, को पुलिस मुख्यालय में नवीन पदस्थापना दी गई है।
Breaking News : छत्तीसगढ़ में 6 IPS का तबादला #chhattisgarh l#ipstransfer l@Chhattisgarh_36 l @HChhattisgarh l @WeRChhattisgarh l @ipskabra l @ipsvijrk l @IpsDangi @CG_Police l pic.twitter.com/rn70sAs8Mg
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) December 30, 2020
सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी को अब प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज का जिम्मा सौंपा गया है।
वही साल 2003 बैच आईपीएस (IPS Transfer) के आर.पी. साय को उप पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सरगुजा रेंज, से प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
इधर संजीव शुक्ला को उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर, से उपसंचालक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी का जिम्मा सौपा गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : श्रीनगर में सुरक्षाबल और आतंकीयों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर…
साल 2006 बैच के आईपीएस (IPS Transfer) विनीत खन्ना को उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय से उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर के पद पर पदस्थ किया गया है।