मुंबई। भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत अब मज़बूत स्थति में पहुंच चूका है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक भारत 131 रनों की बढ़त लिए हुए है।
भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस का स्थापना दिवस : भूपेश बोले- देश सेवा में कांग्रेस सदैव आगे रही
आज की पारी में गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया दिन के खेल के अंत में 133 रन बनाने में सफल रहा और 2 रनों की बढ़त हासिल की।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS 2nd Test) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।
जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया से 131 रनों की बढ़त ले ली थी।
आज के खेल में स्टंप्स होने तक भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS 2nd Test) के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए है।
वहीं मैथ्यू वेड ने अब तक टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन जोड़े। वेड के बाद मार्नस लाबुशैन ने 28 रन बनाए थे।
इधर भारत ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के छः विकेट चटकाए है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को पवेलियन भेजने की शुरुआत उमेश यादव ने की।
भैयाजी ये भी पढ़े : नरेंद्र मोदी ने दी जनकपुरी-बॉटनिकल गार्डन के बीच “ड्राइवरलेस मेट्रो” की सौगात
उमेश ने जोए बर्न्स को चार रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने लैशबुश का विकेट झटक लिया। जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा ने भी एक एक विकेट चटकाए।