spot_img

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खुदाई कर बिछा दी लंबी पाइप लाइन

HomeCHHATTISGARHपानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खुदाई कर बिछा दी...

छत्तीसगढ़ / प्रदेश के सरगुजा जिले से ग्रामीणों की पोसिटिव खबर सामने आ रही है।बता दे कि सरगुजा जिले के मटरिंगा गाँव के निवासियों ने अपने क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने एक रास्ता निकला है जिसके तहत ग्रामीणों ने कुछ किलोमीटर दूर एक नदी से जुड़कर पाइपलाइनों का जाल बिछाया दिया जिसके चलते ग्रामीणों का जल संकट समाप्त हो जायेगा।


इस विषय में मटरिंगा गाँव के सरपंच ने बताया कि सालो से गांव में पानी की समस्या थी जिसके चलते हमने एक इंजीनियर की मदद ली जिसने पाइपलाइन बिछाने के तरीके और टेक्निक की जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही खुदाई करके पुरे गांव के लिए जल स्रोत बिछा लिया।