छत्तीसगढ़ / प्रदेश के सरगुजा जिले से ग्रामीणों की पोसिटिव खबर सामने आ रही है।बता दे कि सरगुजा जिले के मटरिंगा गाँव के निवासियों ने अपने क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने एक रास्ता निकला है जिसके तहत ग्रामीणों ने कुछ किलोमीटर दूर एक नदी से जुड़कर पाइपलाइनों का जाल बिछाया दिया जिसके चलते ग्रामीणों का जल संकट समाप्त हो जायेगा।
Chhattisgarh: Residents of Matringa village in Surguja district have laid down a network of pipelines, connecting it to a water source a few kms away, to resolve water crisis in their area. Village sarpanch says, “We consulted an engineer. Villagers dug ground all by themselves.” pic.twitter.com/4i8gBtb0h1
— ANI (@ANI) September 18, 2020
इस विषय में मटरिंगा गाँव के सरपंच ने बताया कि सालो से गांव में पानी की समस्या थी जिसके चलते हमने एक इंजीनियर की मदद ली जिसने पाइपलाइन बिछाने के तरीके और टेक्निक की जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही खुदाई करके पुरे गांव के लिए जल स्रोत बिछा लिया।