spot_img

महतारी वंदन की पांचवी किश्त आज होगी जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रूपए भेजे जाएंगे

HomeCHHATTISGARHमहतारी वंदन की पांचवी किश्त आज होगी जारी, 70 लाख महिलाओं के...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की आज पांचवी किस्त जारी की जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रूपए भेजे जाएंगे। बता दें कि आज आज सीएम साय 653 करोड़ 84 लाख रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

जून में जारी हुई थी चौथी किस्त

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई ‘महतारी वंदना योजना’ में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए दिया जा रहा है। महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए दिया जाएगा। पहली किस्त की रकम 7 मार्च को ट्रांसफर की गई थी। चौथी किश्त की रकम जून में सीएम साय ने जारी की थी।