spot_img

रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो डॉक्टराें की मौत

HomeCHHATTISGARHरफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो डॉक्टराें की मौत

रायपुर। रायपुर राजधानी से मंदिर हसौद के पास सड़क दुघर्टना में दो डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। रायपुर से लगे मंदिर हसौद इलाके में आज बुधवार सुबह की घटना है। यहां दो कार आमने-सामने टकरा गई। आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो डाक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।

मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार जिंदल मोड़ के सामने हादसा होने की जानकारी बुधवार की सुबह मिली थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हादसे में घायल हुए दो डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकाे के परिजनों को सूचना भेजी है।