spot_img

एयरपोर्ट से 7.58 करोड़ का सोना जब्त, 10 तस्कर गिरफ्तार

HomeNATIONALएयरपोर्ट से 7.58 करोड़ का सोना जब्त, 10 तस्कर गिरफ्तार

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने मंगलवार (25 जून) को 10 पैसेंजर्स के पास से 12 किलो सोना जब्त किया। कस्टम ने बताया कि 7.58 करोड़ रुपए मूल्य का ये सोना दुबई और अबूधाबी से आए पैसेंजर्स ने अपने कपड़ों में छिपाकर रखा था। सभी पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जून को दुबई और अबू धाबी से आए 10 यात्रियों को रोका। प्रधान सीमा शुल्क आयुक्त आर श्रीनिवास नाइक की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रियों की शुरुआती जांच से पता चला कि उनके सामान में सोने के बिस्कुट थे और उनके अधोवस्त्रों में पेस्ट के रूप में सोना छिपा हुआ था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।