spot_img

यूपी समेत 21 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत

HomeNATIONALयूपी समेत 21 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से...

दिल्ली। मानसून ने मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश में एंट्री ले ली। पहली बार मानसून ललितपुर के रास्ते दाखिल हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 2-3 दिनों में पूर्वी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पहुंच जाएगा। इससे पहले मंगलवार दिन में मानसून राजस्थान में दाखिल हुआ था।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश के अमेठी में दो लोगों, राजस्थान के भरतपुर में 14 साल की लड़की और बिहार में पांच लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही बिहार में दो दिन में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।