spot_img

आरंग मॉब लीचिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHआरंग मॉब लीचिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पशु तस्करी के संदेह में आरंग में मॉब लीचिंग के कारण हुई तीन मौत में पुलिस की कार्रवाई जारी है। मामले में पुलिस ने एक और आरोपी राजा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। राजा आरंग के झलप का रहने वाला था और घटना के बाद राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र देवरी में रिश्तेदारों के घर छिपा बैठा था। इसी मामले में हर्ष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

आरंग इलाके में जून के पहले सप्ताह में मवेशी लेकर जा रहे तीन लोगों को भीड़ ने तस्करी के संदेह में बुरी तरह पीटा था। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी 23 साल के चांद मिया की घटनास्थल पर मौत हो गई थी और कुछ दिनों के अंतराल में सद्दाम और गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया था। मामला काफी संवेदनशील था, जिसे देखते हुए एएसपी ग्रामीण के नेतृत्व में गठित 14 सदस्यीय टीम ने मामले की जांच के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। शनिवार को बैजनाथपारा निवासी हर्ष मिश्रा को ग्राम बोरसी में पकड़ा गया था और रविवार को राजा अग्रवाल को देवरी से गिरफ्तार किया गया है।