spot_img

सड़क में खड़े ट्रको से डीजल चुराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHसड़क में खड़े ट्रको से डीजल चुराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रको से डीजल चुराने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ पुलिस अधिकारी कर रहे है। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम दीपू प्रजापति है। आरोपी मूलता मध्य प्रदेश का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ मिलकर डीजल चुराने की घटना को अंजाम देता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम दीपू प्रजापति है। बताया जा रहा है कि, दीपू प्रजापति मध्य प्रदेश के कोतमा क्षेत्र के लोनी गिरोह का सदस्य है। सड़क पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी होने की सूचना मिल रही थी। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को घेरा, तो आरोपी पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले के बाद कुछ आरोपी चार पहिया गाड़ी में बैठकर फरार हो गए और पुलिस ने जांच के दौरान दीपू को गिरफ्तार कर लिया।