spot_img

Baloda Bazar Violence Politics: कांग्रेस का प्रदर्शन आज, बलौदाबाजार में अनुमति नहीं

HomeCHHATTISGARHBaloda Bazar Violence Politics: कांग्रेस का प्रदर्शन आज, बलौदाबाजार में अनुमति नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुई हिंसा में अब पॉलिटिक्स शुरु हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी की जांच समिति के बाद अब कांग्रेस हिंसा पर प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को होने वाले प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है।

बलौदा बाजार में प्रशासन ने धारा 144 के मद्देनजर कांग्रेस को प्रदर्शन करने से मना कर दिया है। छत्‍तीसगढ़ के सभी जिला मुख्‍यालयों में कांग्रेस आज बलौदाबाजार हिंसा के मामले में धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी।

जिलेवार नेताओं को दी जिम्‍मेदारी

बलौदाबाजार मामले में प्रदर्शन करने के मद्देनजर कांग्रेस ने जिलेवार नेताओं को जानकारी दी है। रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके साथ ही कोरिया में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। इसके अलावा अन्‍य प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बलौदाबाजार में प्रदर्शन की अनुमति नहीं

बलौदाबाजार में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। जिले में अभी तक 144 लागू है जो 20 जून तक रहेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर को SDM ने धरना प्रदर्शन नहीं करने की सूचना को लेकर नोटिस जारी किया है।