spot_img

काला जादू करने कब्र से निकाले शव के अंग, हडकंप

HomeCHHATTISGARHकाला जादू करने कब्र से निकाले शव के अंग, हडकंप

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में काला जादू करने के लिए आरोपियों ने कब्र से शव के अंग निकाल लिए। इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह भी सुनकर हैरान रह गई। ग्रामीणों और मृतका के परिजनों की शिकायत पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया। जहां शव के अंग गायब मिले। पुलिस मामलें में तीन संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

दो महीने पहले हुई थी मौत

फिंगेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती रौशनी साहू की दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हुई थी। जिसके शव को गांव के बाहर दफन किया था। इसके शव के कुछ अंग निकाल लिए गए हैं। इसकी भनक जब मृतका युवती के परिजनों और ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने संदेही से पूछताछत करने की कोशिश की।

इनसे हो रही पूछताछ

इस केस में गांव के तीन संदेही लाला साहू, कंगलु ध्रुव, गैंदलाल कमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत है। वहीं मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव निकाला गया है। जिसमें शव के कुछ अंग गायब मिले हैं, इसके बाद संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।