spot_img

बलौदा बाजार हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, आदिवासियों के प्रदर्शन के मद्देनजर मानपुर बना छावनी

HomeCHHATTISGARHबलौदा बाजार हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट, आदिवासियों के प्रदर्शन के मद्देनजर...

मानपुर। आदिवासी युवाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकार आदिवासी समाज मानपुर में आज जेल भरो आंदोलन कर रहा है। सामाज के नेताओं के आह्वान पर बडी संख्या में युवा मानुपर कूच कर रहे है।

बलौदा बाजार में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस महकमें के अधिकारियों के निर्देश पर मानपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिसबल तैनात है। वहीं जेल भरो आंदोलन के लिए आदिवासी समुदाय के लोग अलग-अलग जिलों से मानपुर आना शुरू हो गए हैं। वहीं जनसभा भी शुरू हो चुकी है।

जानकारी मिली है कि छत्‍तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले कई सामाजिक मुद्दों को लेकर जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन में बस्‍तर के कथित पुलिस हिंसा के शिकार व मानपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता सुराजू टेकाम की रिहाई की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।