spot_img

शाह की हाई लेवल मीटिंग आज, NSA और RAW के अधिकारी होंगे शामिल

HomeNATIONALशाह की हाई लेवल मीटिंग आज, NSA और RAW के अधिकारी होंगे...

दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं। सुबह 11 बजे होने वाली इस मीटिंग में 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का रिव्यू भी किया जाएगा।

मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, LG मनोज सिन्हा, सेना और पुलिस समेत RAW के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेरर ऑपरेशन्स को तेज करने के लिए दिशा-निर्देश दे सकते हैं। पिछले हफ्ते चार दिन में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 9 तीर्थयात्री समेत एक CRPF जवान की मौत हो गई थी।

जबकि कई लोग घायल हो गए थे। हालांकि, कठुआ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।