बिलासपुर। पैंगोलिन शल्क (pangolin scale) बेचने के लिए झारखंड से बिलासपुर पहुंचे दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अपने जाल में फसाने के लिए अफसर खुद खरीददार बनकर आरोपियों से मिलने पहुंचे थे। अफसरों ने उनसे चर्चा की और मुंहमांगे दाम देने का लालच दिया। आरोपियों ने अफसरों को शल्क(pangolin scale) दिखाया, वैसी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भैयाजी ये भी देखे : बदला लेने युवक के साथ किया अप्राकृतिक सेक्स, तीन गिरफ्तार
मुखबिर से मिली थी सूचना
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि आरोपियों के पीछे जशपुर से टीम लगी हुई थी। बिलासपुर बस स्टैंड में उन्हें पकड़ा गया। आरोपी से पैंगोलिन शल्क (pangolin scale) लेने के लिए अफसर पिछले 15 दिन से उनसे चर्चा कर रहे थे। आठ सितंबर को आरोपियों ने प्रदेश आने की बात बताई, तो अफसर अलर्ट हो गए। आरोपियों ने पहले जशपुर बुलाया था और फिर अफसरों को बिलासपुर बुलाया। टीम के सदस्य व वन अफसर पहले से बस स्टैंड में मौजूद थे। आरोपियों से ढाई किलो का शल्क जब्त किया यगा है। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है।