दिल्ली / कृषि कानून के विरोध में देश भर के किसान आंदोलन कर रहे है इस बीच मशहूर समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित उनकी मांगों को पूरा करने में केंद्र की विफलता के खिलाफ फिर से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पूर्व आश्वासन पर चर्चा करते हुए लिखा है कि मुझे इस मुद्दे पर लिखीत आश्वाशन 5 फरवरी 2019 को कृषिमंत्री राधामोहन सिंह , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री ने रालेगणसिद्धी में आकर दिए थे जिसका तक अभी तक पालन नहीं हुआ ।2019 का रुका हुआ अनशन फिर से शुरू करने की सोच शुरू हो गई है । जल्द ही अनशन कहाँ करना है , कब करना है , तिथि सब तय होने के बाद लिखकर आपको अवगत करूंगा ।
#FarmLaws को लेकर अन्ना हजारे ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र#farmersrprotest l#FarmBills2020 l#FarmerProtestHijacked l#AnnaHazare l pic.twitter.com/KMKiWs2SoQ
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) December 15, 2020
बता दे कि अन्ना हजारे के पत्र के बाद सरकार के बड़े मंत्री अपना बयान देने में लग गए हैं। जिससे सरकार दबाव में है ये साफ झलक रहा है। किसानों के समर्थन में अनशन शुरू करने की आशंका को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस बात को दोहराया है कि सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार करने के लिए भी तैयार है।
मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे जुडेंगे(किसान आंदोलन से), क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी #FarmLaws https://t.co/qItpMAIdxL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020
कुछ तत्व ऐसे हैं जो किसानों के प्रदर्शनों को हवा दे रहे हैं और उन्हें गुमराह करने में जुटे हुए हैं।मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे जुडेंगे(किसान आंदोलन से), क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया। हमारी सरकार गांव, गरीब, मज़दूर, किसान के हितों के लिए समर्पित है, जो भी नए सुझाव वो(किसान) देंगे उसे स्वीकारने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।किसानों को तीनों कानूनों पर चर्चा करनी चाहिए, हमारे कृषि मंत्री इसके लिए तैयार हैं।
किसानों को तीनों कानूनों पर चर्चा करनी चाहिए, हमारे कृषि मंत्री इसके लिए तैयार हैं। कुछ तत्व ऐसे हैं जो इस आंदोलन का फायदा लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी #FarmersProtests pic.twitter.com/B9jkch1yxd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020