दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है.। पहाड़ी राज्यों में बादल फटने से तबाही मची है तो वहीं केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग (IMD) ने 2 अगस्त को कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में आज (शुक्रवार), 2 अगस्त को मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 2 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात में थंडर स्टॉर्म वॉर्निंग के साथ अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। ऑफ़शोर ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से गुजरात के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुजरात की समुद्री क्षेत्रों में हवाओं की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए मछुवारों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।
इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश का दौर लाने के लिए तैयार है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मध्य भारत में अगले 4-5 दिनों तक मॉनसून की सक्रियता जोरदार रहने का अनुमान है। मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के लिए 1 से 3 अगस्त, तटीय कर्नाटक के लिए 1 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए 2 और 3 अगस्त, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए 3 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.