रांची। राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक हो गई जब अचानक एक महिला उनके काफिले के सामने आ गई। इसके बाद काफिले को रोककर तुरंत एसपीजी के तेज तर्रार जवान हरकत में आ गए और महिला से तत्काल पूछताछ शुरू कर दी।
पीएम मोदी से मिलना था महिला को
दरअसल, यह वाक्या उस वक्त सामने आया जब बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा संग्रहालय जा रहे थे, तभी रेडियम रोड के पास अचानक उक्त महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आ गई। रेडियम रोड में गार्डेन फ्रेश दुकान के ठीक सामने यह महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आई।
हालांकि, पहले से सतर्क एसपीजी के जवानों ने लाल रंग की शाल ओढ़े महिला को गाड़ी के सामने से हटा लिया। इस महिला का नाम संगीता झा बताया जा रहा है। वह देवघर की रहने वाली है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक
प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने अचानक आई महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
बता दें कि वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अपने कार्य में लापरवाही बरतने के लिए एक सहायक अवर निरीक्षक एवं दो आरक्षी को निलंबित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
पश्चिम सिंहभूम से आए सहायक अवर निरीक्षक अबु जफर, हवलदार छोटेलाल टूडू और आरक्षी रंजन कुमार को निलंबित किए जाने की बात सामने आई है।