spot_img

मध्य प्रदेश उपचुनाव: रुझानों में 18 बीजेपी प्रत्याशी आगे, कांग्रेस ने 8 सीटों पर बनाई बढ़त

HomeSTATEMADHYAPRADESHमध्य प्रदेश उपचुनाव: रुझानों में 18 बीजेपी प्रत्याशी आगे, कांग्रेस ने 8...

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP BY ELECTION) के मतदान की गणना जारी है। मंगलवार को जारी दूसरे राउंड की गणना में ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे – Marwahi by election : रुझान में कांग्रेस 3664 मतों से आगे, बीजेपी 4856 पर

ग्वालियर सीट (MP BY ELECTION) से बीजेपी प्रत्याशी 2 हजार 329 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल 1 हजार 487 से आगे चल रहे हैं। डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी आगे चल रहीं हैं। बमोरी से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सिसोदिया 2 हजार 705 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी 5 हजार 500 वोट से आगे चल रहे है। अशोकनगर सीट से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी 1 हजार 324 वोटों से आगे चल रहे है।

भैयाजी ये भी देखे – पुलिस नक्सली मुठभेड़: 2 जवान घायल, 1 नक्सली ढेर

मुंगावली (MP BY ELECTION) से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव एवं अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह 2 हजार 561 मतों से आगे चल रहे है। सांची सीट पर दूसरे राउंड की गिनती में भाजपा की बढ़त बरकार है, 2 हजार 346 वोट से प्रभुराम चौधरी आगे चल रहे हैं। हाटपिपल्या से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल 651 वोट से आगे चल रहे हैं। 7वें राउंड के बाद सुवासरा में बीजेपी के हरदीप सिंह डंग 7 हजार 760 मतों से आगे चल रहे हैं। हाटपिपल्या से बीजेपी के मनोज चौधरी 1 हजार 730 मतों से आगे चल रहे हैं।