spot_img

भारत पर एजेंडे वाले लोगों के हाथों में है BBC: मंत्री हरदीप सिंह पुरी

HomeNATIONALभारत पर एजेंडे वाले लोगों के हाथों में है BBC: मंत्री हरदीप...

श्रीनगर। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को देश में बीबीसी (BBC) कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे के बाद प्रेस की स्वतंत्रता के बीबीसी के आरोप पर तंज कसते हुए कहा किब्रिटिश ब्रॉडकास्टर भारत के खिलाफ एजेंडे वाले लोगों के हाथ में है।

भैयाजी यह भी देखे: बालासोर रेल हादसा: शवों पर होने लगे फर्जी दावे, अब संदिग्ध मामलों की डीएनए जांच

BBC है भारत पर एजेंडे वाले के हाथ में

पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कानून बहुत पारदर्शी हैं। अगर कोई टैक्स नहीं दे रहा है और हम उसे नोटिस भेजते हैं, तो वे कहते हैं, यह प्रेस (BBC) की स्वतंत्रता का मुद्दा है। मैं विस्तार में नहीं जाना चाहूंगा लेकिन अतीत में उनके कुछ कार्यों से ऐसा लगता है कि वे भारत पर एक एजेंडा वाले लोगों के हाथों में थे।

BBC के दिल्ली दफ्तर में हुई थी तलाशी

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने इस साल फरवरी में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर (BBC) के नई दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों की तलाशी ली थी। ब्रॉडकास्टर भारतीय एजेंसियों के रडार पर तब आया जब उसने एक विवादित डॉक्यूमेंट्री, ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ प्रकाशित की, जिसने भारत सरकार की तीखी आलोचना की और देश की छवि को धूमिल किया।